कांड्रा : डुमरा पंचायत के गिद्दीबेड़ा गांव में पिछले 10 दिनों से जंगली हाथियों का आगमन होने से गांव के लोग डर के साए में हैं. यहां पिछले दस दिनों से हाथियों का झुंड डुमरा पंचायात के बाड़ी पहाड़ में डेरा डाले हुए है. ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही हाथियों का झुंड डुमरा पंचायत के बेजनाथपुर तालाब के बाड़ी पहाड़ में पहुंचता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर, परसुडीह और पोटका में उत्पाद विभाग की दबिश, 110 लीटर महुआ शराब जब्त
ग्रामीणों से वन विभाग से लगाई गुहार
जो देर शाम होते ही गिद्दीबेड़ा गांव में आ जाते हैं, जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हाथी के डर से ग्रामीण रात को छत में रहकर रात गुजारने को मजबूर हैं. वहीं हाथी को भगाने के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार लगाई है. डुमरा पंचायत अंतर्गत बेजनाथपुर, बाड़ी कोचा, गिद्दीबेड़ा, अड़ाल कोचा, बोड़ बेड़ा रायपुर, रघुनाथपुर के लोग हाथी के डर से दहशत में हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या