Jamshedpur : प्रतिष्ठित व्यापारी और एफसीआई के ट्रांसपोर्टर रहे अमरजीत सिंह की हुई संदेहास्पद मौत के बाद उनके भाई गुरमित सिंह उर्फ़ बाबु ने मंगलवार को खुदकुशी का प्रयास किया। उन्होंने गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित आवास में ही आत्महत्या की कोशिश की। नींद की गोलियां खाकर गुरमीत ने अपनी इहलीला समाप्त करने का प्रयास किया। उनकी हालत बिगड़ने पर परिजन तत्काल लेकर टीएमएच पहुंचे। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज जारी है। बता दें कि गुरमीत सिंह की साकची में गुरमीत क्लॉथ स्टोर के नाम से एक कपड़े की दूकान है।
गुरमीत के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके मृत भाई अमरजीत की पत्नी जसमीत कौर से परिवार प्रातड़ित है। शुरू से ही उसके ससुराल वाले रुपए ऐंठते थे। गुरमीत ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि इसी वजह से छोटे भाई ने भी आत्महत्या की। इधर, जसमीत की पत्नी रांची अपने मायके गई थी। बीच-बीच में आकर संपत्ति बंटवारे के लिए जोर देती थी। सोमवार को वह दुकान पहुंची और ग्राहकों के सामने उन्हें भला बुरा कहने लगी। इसी से क्षुब्द होकर उन्होंने ये कदम उठाया। फिलहाल गोलमुरी थाना को लिखित शिकायत कर दी गई है। बता दें कि अगस्त में गुरमित सिंह उर्फ़ बाबु के छोटे भाई अमरजीत सिंह सरायकेला में सड़क किनारे लहूलुहान हालत में मिले थे, जिसके बाद उनकी इलाज के क्रम में मौत हो गई थी। अब भी उनकी मौत का मामला नहीं सुलझ सका है।