रेल खबर।
आदित्यपुर स्टेशन में तैनात आरपीएफ के तत्परता के कारण ट्रेन से गिरे यात्री की जान बच गई। क्योकिं ट्रेन से गिरे यात्री को आदित्यपुर स्टेशन में डयूटी कर रहे एएसआई ज्ञानेन्द्र कुमार जेना के तुरंत उसे पटरी से उठाकर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराया।
इस्पात एक्सप्रेस से गिरा यात्री
दरअसल गम्हरिया के रहने वाले श्याम सुंदर मोरल राजखरसावा से इस्पात एक्सप्रेस से अपने घऱ लौट रहे थे। आदित्यपुर स्टेशन पर गाड़ी स्लो होने के कारण श्यामसुंदर मोरल उतरने का प्रयास किया। लेकिन उसी वक्त गाड़ी ने अपनी रफ्तार पकड़ ली। जिसकारण वे अनियंत्रित हो कर पटरी पर गिर पड़े । हालाकि इस दौरान वे ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बच गए।लेकिन पटरी पर गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोट आई। इस दौरान आदित्यपुर स्टेशन पर डयूटी पर तैनात आर पी एफ ए एस आई जी के जेना वहां मौजूद थे। उन्होंने तुरंत घायल यात्री श्याम सुंदर मोरल को स्टेशन पर बैठाया और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की। उसके बाद उसके परिजनों के इस बात की जानकारी दी । परिजन आए और तुरंत उसे अपने साथ इलाज के लिए स्थानिय नर्सिंग होम ले गए। वही इसके लिए श्याम सुंदर मोरल के परिजनों को धन्यवाद दिया।
आर पी एफ सिनी ने फोन को लौटाया
वही दुसरी ओर Operation #अमानत के तहत एक यात्री का मोबाइल सिनी स्टेशन में छुट जाने पर आरपीएफ सीनी पोस्ट के ऑफिसर एवं स्टाफ द्वारा ढूंढकर यात्री को मोबाइल सूपुर्द किया गया। बताया जाता हैं कि मोबाईल कीमत करीब 15,000/ रुपया है |
आर पी एफ टाटानगर ने नाबालिग को रेस्क्यू किया
वही टाटानगर के आरपीएफ ने एक नाबालिग लड़की का टाटानगर स्टेशन से रेस्क्यू कर परिवार वाले को सुपुर्द किया गया |