Home » Jamshedpur : बर्मामाइंस में कान्वाई चालक की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, शराब पीने के दौरान हुए विवाद में हुई थी हत्या, बिरसानगर से तीन चोर गिरफ्तार
Jamshedpur : बर्मामाइंस में कान्वाई चालक की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, शराब पीने के दौरान हुए विवाद में हुई थी हत्या, बिरसानगर से तीन चोर गिरफ्तार
Jamshedpur : पुलिस ने बर्मामाइंस थाना अंतर्गत टयूब कंपनी सहित हरिजन बस्ती में हुए कान्वाई चालक रंजीत सिंह उर्फ चंडी की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रंजित की हत्या शराब पीने के बाद महज तंबाकू नहीं देने के विवाद में हुई थी। पुलिस ने आरोपी हरिजन बस्ती निवासी आजाद मुखी उर्फ चट्टान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि रात में दोनों ने साथ में शराब पी। करीब एक बजे दोनों में तंबाकू को लेकर विवाद हो गया। उसने रंजीत से तंबाकू मांगा। तंबाकू देने से मना करने पर रंजीत से उसका विवाद हो गया। उसने रंजीत को धक्का दे दिया, जिसके बाद पास में रखे एक पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी। एसएसपी ने मामले का खुलासा किया। मालुम हो कि पुलिस ने मंगलवार की सुबह सड़क किनारे कान्वाई चालाक रंजित सिंह उर्फ़ चंडी सका शव बरामद किया था। इस मामले में मृतक की पत्नी मनदीप कौर के बयान पर थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।बिरसानगर से तीन चोर गिरफ्तार
वहीँ बिरसानगर में हो रही लगातार चोरी के मामले का भी पुलिस ने उद्भेदन कर कर दिया है। इस मामले में तीन लोगों की गिरफ़्तारी की गई है। इनमें बिरसानगर का ही रोशन मुंडा उर्फ़ गुंडा, सोनू लोहरा उर्फ़ भोला और संजू गोप उर्फ़ सुकू शामिल है। एसएसपी के अनुसार इन लोगों ने संकट मोचन हनुमान मंदिर की दानपेटी से रूपये और जोन नंबर 3 निवासी स्वदेश दास के घर में घुसकर लैपटॉप की चोरी कर ली थी। इनके पास से चोरी की छह मोबाइल, एक लैपटॉप, लैपटॉप का चार्जर, दानपेटी से चुराए गए कुल तीन हजार छह सौ रुपये और एक बैग बरामद हुआ है। वैसे बताया जा रहा है कि पकड़ाए सभी आरोपी नशे के आदी हैं और नशा करने के लिए छोटी-मोटी चोरी करते रहते हैं।