सरायकेला-खरसावां : कोविड- 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुट गई है। कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या तथा ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रशासन सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली स्थित सामुदायिक भवन को कोविड केयर सेंटर बनाने की सोंच रही है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा कपाली ओपी क्षेत्र स्थित सामुदायिक केंद्र में 10 से 15 बेड का
ऑक्सीजन युक्त बेड की तैयारी कर रही है। एसडीओ ने सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया। कपाली के ग्रामीण कपाली में कोविड केयर सेंटर खोलने की प्रशासन से मांग की थी। ग्रामीणों ने कहा था कि कपाली से जमशेदपुर और चांडिल काफी दूर है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कपाली में भी कोविड केयर सेंटर खोला जाए जहाँ कोरोना के गंभीर मरीज को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। एसडीओ ने बताया कि इसकी जानकारी वे उपायुक्त को देंगे। इसके अलावे एसडीओ ने कपाली में स्वास्थ्य सुविधा संबंधित जानकारी की। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, नगर परिषद उपाध्यक्ष सरवर आलम भी मौजूद थे।