जमशेदपुर : सोनारी के आदर्श नगर के रहने वाले अमित गिरी ने जब बाइक की किस्त का पैसा फाइनांस कंपनी के एजेंट को समय पर नहीं दिया तब आज जुबली पार्क में घुसकर उसपर चापड़ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने अमित को ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया है. यहां पर उसकी हालत काफी गंभीर है.
बांए हाथ और पीठ पर किया हमला
अमित गिरी अपने एक दोस्त के साथ स्पलेंडर बाइक से जुबली पार्क में खड़ा था. इस बीच ही फाइनांस कंपनी का एजेंट वहां पर पहुंच गया और अमित से बाइक की चाभी छिनने लगा था. इसका विरोध करने पर एजेंट ने चापड़ निकाला और उसपर ताबड़तोड़ चलाने लगा. घटना में अमित के बांए हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाएं हाथ का मांस का लोथड़ा भी बाहर आ गया है. घटना के बाद अमिता को ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. यहां पर उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
घटना के बाद बिष्टूपुर पुलिस ने आरोपी फाइनांस कंपनी के एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद उसे थाने पर लाकर पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस यह जानना चाह रही है कि आखिर उसे चापड़ से हमला करने की नौबत क्यों आयी.