JHARKHAND WEATHER : सोमवार से झारखंड में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. इसका प्रभाव राज्य के कुछ जिले में पड़ा है. खासकर पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ हिस्से में झमाझम बारिश भी हुई है. बारिश से लोग झूमने लगे और उनके चेहरे भी खिल गए.
सोमवार की बात करें तो सुबह से ही आसमान पर काले बागल छाए हुए हैं. इस बीच कभी-कभी बूंदा-बांदी भी हो रही है. हवाएं नहीं चलने से मौसम में नमी नहीं है, लेकिन लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है.
झुलसाने वाली गर्मी से मिली निजात
मौसम का मिजाज बदलने से आम लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली है. अगले 3-4 दिनों तक तापमान में भी गिरावट आने वाली है. तापमान में गिरावट आने के साथ ही लोगों को राहत भी मिलेगी. आने वाले दिनों में भी बारिश होगी.