सरायकेला : सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत लिपिक तारा देवी की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इससे जिला पुलिस मुख्यालय सहित पूरे पुलिस विभाग में शोक का माहौल व्याप्त है. जानकारी के मुताबिक बीते 4 जुलाई को अचानक लिपिक तारा देवी की तबीयत बिगड़ गई थी. उसके बाद रात के वक्त उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच में लाया गया. जहां उन्हें सीसीयू में भर्ती कराया गया था. इस बीच इलाज के क्रम में मंगलवार की देर शाम टीएमएच में उनकी मौत हो गई.
दो वर्ष पहले हुए थी बहाल
बताया जाता है कि तारा देवी अनुकंपा के आधार पर करीब दो वर्ष पहले पुलिस विभाग में लिपिक के पद पर बहाल हुई थी. उनके पति पुलिस विभाग में थे. वर्ष 2018 में उकी मौत हो गई थी. तारा देवी के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उनकी मौत की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, एसडीपीओ सरायकेला हरविंदर सिंह टीएमएच पहुंचे. उन्होंने तारा देवी के असामयिक निधन पर गहरा दुःख जताया है.