आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र के गम्हरिया 4th फेज स्थित इंडिगो कंपनी के अंदर संचालित एवरेस्ट इंजीनियरिंग कंपनी के बैंक लोन लेने के पश्चात एनपीए होने की स्थिति में गुरुवार को कंपनी प्रतिनिधि बैंक सील करने पहुंचे थे. इस बीच आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की उद्यमी संगठन इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म आर्गेनाइजेशन, इसरो की टीम अध्यक्ष रूपेश कतरियार के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर बैंक की टीम के साथ वार्ता कर 7 दिनों का मोहल्लत मांगी. घंटों चले वार्ता के बाद टीम मान गयी.
प्रोडक्शन कार्य भी है बंद
अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने मौके पर बताया कि कंपनी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कंपनी एनपीए हो गई थी. फिलहाल प्रोडक्शन कार्य भी बंद था. हालांकि सरफेसी एक्ट के तहत बैंक यह कार्रवाई करने पहुंची थी. मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में गम्हरिया अंचल के निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और पुलिस भी तैनात किए गए थे. सामान्य स्थिति और शांतिपूर्ण वातावरण में वार्ता होने के बाद टीम लौट गयी.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर इसरो की टीम में संदीप मिश्रा, विकास गर्ग, समीर सिंह, अवनीत मुतरेजा, दिनेश जायसवाल, मुकेश शर्मा, उत्तम कुमार, सौरभ चौधरी, पंकज झा, सरोज कांत झा, अशोक सतपति, सरोज नायक, राजीव शुक्ला, अनुराग पाठक, अरविंद तिवारी, इंद्रजीत सिंह सोखी, विनय सिंह आदि मौजूद थे.