जमशेदपुर : शहर से सटे डिमना लेक से एक 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. उसकी पहचान सरायकेला-खरसावां जिले कपाली ताज नगर निवासी शेख अफरोज के रूप में की गई है. उसका शव लेक से बोड़ाम थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि शेख अफरोज बीते 22 मार्च से लापता था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच 23 मार्च को उसकी काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (JH05DC-8485), मोबाइल फोन और टी-शर्ट डिमना झील के पास मिली थी. इसके बाद से ही परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही थी. इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई है. ताकि यह साफ हो सके कि यह दुर्घटना, आत्महत्या या फिर किसी साजिश का नतीजा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.