चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के छोटानागरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर दो मार्च को एक महिला को डायन करार देकर उसकी हत्या करने का आरोप है। मृतका सुरीन गागराई के पति चंदू गागराई ने छोटानागरा थाना में जाकर चार युवकों पर उसकी पत्नी की हत्या करने का मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर घटनास्थल की जांच कर मृतका की लाश बरामद कर ली। इसके बाद उनमें से तीन आरोपी गोमा गागराई, लखन चम्पिया, गांदी चम्पिया को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मामले में चौथा आरोपी सुखराम गागराई फरार है।