जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने पुलिया के बगल स्थित नाला से एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव नाला में तैर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शव को सड़क पर घंटों रखा गया था, लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की।
शव का पंचनामा बनाया
स्थानीय लोगों की मौजूदगी में ही मानगो पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया उसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस इस मामले में किसी तरह की आशंका व्यक्त नहीं कर रही है। उनका कहना है कि पोेस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।