जमशेदपुर : कदमा के रामनगर मेरिन ड्राइव स्थित खरकई नदी से कदमा पुलिस ने मंगलवार की दोपहर को एक युवक का शव पानी में तैरता हुआ बरामद किया है। इसके पहले सुबह के समय स्थानीय लोग नदी की तरफ गए थे, तब उन्होंने शव को पानी में देखा था। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी और शव को बरामद किया। शव बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे औंधे मुंह ढक दिया था। इस कारण से शव की पहचान नहीं हो पाई थी। मौके पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। बरामद शव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है।
शव लापता सुपरवाईजर का तो नहीं
शव को लेकर लोगों का कहना है कि हो सकता है बरामद शव लापता सुपरवाईजर का हो। मौके पर पुलिस ने शव को औंधे मुंह इस कारण से ढक दिया था कि कहीं मौके पर लोग हो-हंगामा नहीं करने लगे। घटना के बाद सुपरवाईजर का भाई भी शव की पहचान करने के लिए पहुंचा हुआ था।
3-4 दिनों पूर्व का है शव
शव के बारे में कदमा पुलिस का कहना है कि देखने से लग रहा है कि शव तीन-चार दिनों पुरानी है। उससे दुर्गंध भी आ रही थी। चेहरा भी फुला हुआ था। पुलिस इस बारे में कुछ भी नहीं बोल पा रही है।