चरणजीत सिंह, जमशेदपुर
आरपीएफ एंटी टॉउटिंग की टीम रेल टिकट की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ फूल रेस है. जमशेदपुर और उससे सटे आदित्यपुर में टीम की लगातार दबिश से टिकट दलालों में हड़कंप मचा हुआ है. शनिवार को भी टीम ने सिदगोड़ा थाना इलाके के बारीडीह बाजार में ज़ेरॉक्स की आड़ में धड़ल्ले से चल रहे रेल टिकट की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया. गुप्त सूचना पर अंशु टेलीकॉम में छापामारी की. यहां से एक लाख 99 हजार 610 रूपये मूल्य के 90 टिकट बरामद किये, जिसमें 9675 रूपये मूल्य के दो लाइव तत्काल भी बरामद हुए. 14 जनरल टिकट भी थे. शेष सभी उपयोग हो चुकी रेल टिकट है. आरोपी चार आईडी का इस्तेमाल कर टिकट बनाया करता था. टीम ने टिकट दलाल छोटा गोविंदपुर रतन मार्केट के पास रहने वाले अमन कुमार भारतीया को गिरफ्तार किया. साथ ही कंप्यूटर सिस्टम और एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. उसे गिरफ्तार कर टाटा पोस्ट लाया गया जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रविवार को उसे जेल भेज दिया जायेगा. छापामारी में टाटा पोस्ट का भी सहयोग लिया गया था. उधर, आदित्यपुर में टीम की हुई कार्रवाई में जांच में यह बात सामने आई है की 76 टिकट जेल भेजे गए आरोपी द्वारा बनाये गए थे.