Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केन्दपोसी गांव में जमीन विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिन लोगों की हत्या की गयी है उसमें पति-पत्नी, देवर समेत एक 6 साल का बच्चा शामिल है। पुलिस ने मौके से चारों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है। वहीँ पुरे मामले की तफ्तीश में पुलिस लगी हुई है. इस हिंसक घटना में मारे गए लोगों में 26 साल का ओनामुनी खंडाईत, उसकी पत्नी 22 वर्षीय मानी खंडाईत (22), छह साल का बेटा मुगरू खंडाईत और 22 वर्षीय भाई गोबरो खंडाईत शामिल हैं।
ग्रामीणों से पूछताछ करते एसपी
कुल्हाड़ी से सभी के काट दिए गर्दन
बताया जा रहा है की हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंदपोसी में घटी यह घटना शुक्रवार-शनिवार मध्य रात्री की है। अज्ञात हमलावरों ने घर में अचानक धावा बोलकर एक एक कर तेज धारदार हथियार कुल्हाड़ी से सभी के गर्दन पर वार कर उन्हें काट डाला। हमलावर इतने निर्दयी थे की उन्होंने 6 साल के मासूम बच्चे को भी नहीं छोड़ा और उसे भी कुल्हाड़ी से काटकर तड़पता हुआ मार डाला। चारों की हत्या के बाद सभी के शवों को गाँव से दूर एक खेत में ले जाकर फेंक दिया गया था। घटना की सूचना के बाद मौके पर हाटगम्हरिया की पुलिस शनिवार अहले सुबह चार बजे घटना स्थल पहुंची और चारों शवों को खेत से बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया। इस घटना की सुचना मिलते ही जिले के एसपी अजय लिंडा और जगन्नाथपुर के डीएसपी इकडू डुंगडुंग घटना स्थल पर पहुँच पुरे मामले की जांच में जुट गए हैं।
इलाके में सनसनी
दो अक्तूबर अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर हुए इस हिंसात्मक घटना की खबर से पुरे ईलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। लोग स्तब्ध हैं की हिंसा का ऐसा खुनी खेल खेला गया की हमलावरों ने एक मासूम से बच्चे को भी नहीं छोड़ा। खबर यह भी मिल रही है की पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया है जिनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल तो पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है लेकिन उम्मीद जतायी जा रही है की देर शाम तक मामले का खुलासा हो सकता है।