जमशेदपुर
परसूडीह में डेंगू के तीन नए मरीज (दो पुरुष व एक महिला) मिले हैं.
इनमें हलुदबनी शिव मंदिर रोड व मकदमपुर मुंशी मुहल्ला निवासी शामिल हैं.
मरीजों पर सर्विलांस टीम की नजर है. स्वास्थ्य विभाग की सर्वे के अनुसार एक पुरुष मरीज पटना में डेंगू की चपेट में आया था.
इधर, डेंगू पर रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे दिन भी बागबेड़ा कॉलोनी में अभियान चलाया.
स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार, कॉलोनी के 15 से ज्यादा घरों की कूलर, पानी टंकी, गमला, बाल्टी में एडिज मच्छर के लार्वा मिले, जिसे नष्ट
कर दिया गया.
फाइलेरिया विभाग के सुपरवाइजर रूप कच्छप के नेतृत्व में एंटी लार्वा की जांच का अभियान डेढ़ सौ से ज्यादा घरों में चला है.
इस दौरान घरों में कूलर व छत, बाहर गलियां, मैदानों में जांच की गई. वहीं, प्लास्टिक निर्मित सामान को खाली कराने के साथ दवा का
छिड़काव किया गया.
इसमें देवजानी किस्कू, बेहुला महतो, सुबोध हेंब्रम, सरिता हेंब्रम, धर्मराज यादव, सूर्यकांत ठाकुर, सत्येंद्र सिंह, संजय मुंडा और नकुल
उरांव ने भाग लिया.
जेई के दो संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच
सर्विलांस टीम के स्वास्थ्यकर्मियों ने बारीडीह अस्पताल में भर्ती जापानी बुखार के दो संदिग्ध मरीजों के सैंपल को जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा है. जानकारी के अनुसार दोनों संदिग्ध मरीज 10 व 15 वर्ष के बच्चे हैं. इनमें एक पश्चिम सिंहभूम तो दूसरा जमशेदपुर का निवासी है. अस्पताल की सूचना पर सर्विलांस टीम ने दोनों का सैंपल एकत्र किया है, जिसकी जांच रिपोर्ट शनिवार तक स्वास्थ्य विभाग को मिलने की उम्मीद है.
फॉगिंग के लिए फरियाद
बागबेड़ा क्षेत्र में तीन दिनों से लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड कार्यालय फॉगिंग नहीं करा रहा है. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता द्वारा सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल को फॉगिंग कराने की मांग पर ज्ञापन सौंपा गया, जबकि जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार एवं जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. एमएन अंसारी को पत्र दिया है. पंसस ने कहा कि बागबेड़ा में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं. इससे स्थानीय निवासी दहशत में है. मच्छर का प्रकोप रोकने के लिए फॉगिग जरूरी है.