रांची : रांची के सांडी गांव नें सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंद गिया. घटना में बाराती-शरातियों में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के मौसा के अलावा एक अन्य भी शामिल हैं. घटना में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुये हैं. सभी घायलों को रिम्स और क्यूरेस्टा ग्लोबल अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है. यहां पर कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : परसुडीह थाना के हवलदार ने सिदगोड़ा में लहराया पिस्टल
लुपुंगजाड़ा से आयी थी बारात
घटना के बारे में बताया गया है कि अनगड़ा के लुपुंगजाड़ा से बारात सांडी गांव पहुंची थी. बाराती दरवाजा लगा रहे थे. नाच-गाना चल रहा था. इस बीच ही अचानक से एक कार तेज रफ्तार में आ गयी और बाराती-शराती को रौंद दिया. कार पर दो लोग सवार थे. इसमें से एक उतरकर भागने में सफल हो गया, जबकि दूसरा लोगों के हत्थे चढ़ गया जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
गणेश और लीला की हो गयी शादी
घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों की सहमति से गणेश महतो और लीला की शादी हो गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. लोग उस घड़ी को कोस रहे थे कि आखिर कार आयी कहां से और पूरा माहौल बदल दिया. इस बीच शादी तो हो गयी, लेकिन खाना बर्बाद हो गया. खाने को किसी ने भी हाथ चक नहीं लगाया.
गम में डूबा है दोनों परिवार
शादी तो गणेश और लीला की हो गयी, लेकिन दोनों परिवार के लोग गम में डूबे हुये हैं. किसी तरह से दुल्हन की भी विदायी करायी गयी. घटना के बाद से बाराती और शराती के अधिकांश लोग रिम्स और क्यूरेस्टा ग्लोबल अस्पताल में ही डेरा डाले हुये हैं. अस्पताल में भी परिजन की चीख-पुकार सुनने को मिल रही है.
गुस्साये लोगों ने कार चालक को पीटा
घटना के बाद पकड़ाये कार चालक की लोगों ने पिटायी कर दी और बाद में पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया. घटना में गुस्साये लोगों ने चालक की इतनी पिटायी कर दी थी कि उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पुलिस का कहना है कि चालक शराब के नशे में था. इस कारण से इस तरह की घटना घट गयी.
इसे भी पढ़ें : टाटानगर रेलवे पार्किंग : नीरज दुबे को गोली मारने में हथियार बरामदगी के लिये छापेमारी