जमशेदपुर : रेलवे की ओर से स्थानीय स्तर पर बागबेड़ा के वायरलेस मैदान और बीएनआर मैदान में एफसीआई का गोदाम बनाने के लिए सहमति देने का मामला अब तूल पकड़ लिया गया है। मंगलवार को आजसू इसके विरोध में आ गया और रेलवे के टाटानगर एइएन को ज्ञापन सौंपा। प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि गोदाम के लिए रेलवे के पास कई जगहों पर खाली पड़ी जमीन है। जिस मैदान का चयन किया गया है वहां पर बच्चे खेलने का काम करते हैं और बुर्जुग टहलते हैं। ऐसे में यहां के लोगों को भी भारी परेशानी होगी। महेश सिंह ने कहा कि रेलवे की ओर से बिल्कुल ही गलत जमीन का चयन किया गया है। बागबेड़ा के लोग इस मैदान पर समारोह का भी आयोजन करते हैं। एइएन ने कहा कि वे इस मांग को डीआरएम तक पहुंचाने का काम करेंगे।