जमशेदपुर : परसुडीह के नामोटोला में दर्ज कराए गए केस को नहीं उठाने पर कुछ लोगों ने विनोद सिंह को बिजली खंभे से बाधकर पिटाई की. घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने विनोद को ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.
पड़ोसी पर ही आरोप
बिजली खंभे से बांधकर मारपीट करने का आरोप पड़ोस का रहने वाला शनि कुमार, मोहित, निकेश सिंह, देवजी सिंह, छोटू सिंह और उसके साथियों पर ही है. विनोद का कहना है कि पूर्व में उसने आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने का एक केस परसुडीह थाने में दर्ज कराया था. अब पुलिस जब मामले की जांच कर रही है तब आरोपियों ने उसपर यह दबाव बनाया है पूर्व में दर्ज केस को वापस ले लो. केस में समझौता नहीं करने पर उसकी बिजली खंभे से बांधकर रॉड से पिटाई की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.