रांची : झारखंड में लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने एक अहम आदेश जारी किया है अब राज्य भर के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षा संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है. जारी आदेश के अनुसार, कक्षा केजी से 8वीं तक की पढ़ाई सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक संचालित की जाएगी. यह व्यवस्था राज्य भर के सभी कोटि के स्कूलों पर लागू होगी.
9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई दोपहर से पहले होगी समाप्त
वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे. इससे विद्यार्थियों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी और स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को कम किया जा सकेगा. आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होगा. उन्हें भी इस आदेश के आलोक में समयानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होंगी.
यह आदेश दिनांक 26 अप्रैल से प्रभावी होगा और अगले आदेश तक के लिए मान्य रहेगा. विभागीय सचिव की स्वीकृति के बाद संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल द्वारा यह आदेश जारी किया गया है.