Jamshedpur : साकची थाना अंतर्गत होटल कैनेलाइट में बुधवार को हुई शेफ माणिक मंडल की मौत मामले का खुलासा होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिये हुई है। शेफ की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। पूरी घटना कैमरे में कैद है। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि कार्य के दौरान अचं दिल का दौरा पड़ने से शेफ होटल के किचन में गिर पड़ा था। जिसके बाद सहकर्मियों ने उसे तत्काल टीएमएच पहुंचाया था जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना की जानकारी माणिक के परिजनों को भी दी गई जिसके बाद परिजन शहर पहुंचे। पोस्टमार्टम होने के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सुन दिया जिसके बाद परिजन शव को अपने साथ धनबाद ले गए। मृतक धनबाद जिले के टुंडी का रहने वाला था। होटल के ग्रुप जनरल मैनेजर मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि हर दिन की तरह माणिक रसोईघर में काम कर रहा था कि तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। होटल में ठहरी एक महिला डॉक्टर ने जब माणिक की जांच की तो पाया की माणिक को हार्ट अटैक आया है और तत्काल टीएमएच ले जाने की सलाह दी। सहकर्मियों ने उसे तत्काल टीएमएच पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में साकची थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है।
शेफ के निधन पर शोक सभा
होटल कैनेलाइट के शेफ माणिक मंडल के आकस्मिक निधन पर होटल परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान होटल प्रबंधन व अन्य कर्मचारियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान होटल के निदेशक, सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर, उनकी तस्वीर को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए निदेशक मिथिलेश झा ने कहा कि माणिक मंडल के असामयिक निधन से होटल प्रबंधन शोक-संतप्त है, तथा उनके परिवार के साथ हमलोग हमेशा खड़े रहेंगे। ज्ञात हो कि होटल के शेफ माणिक मंडल का बुधवार को ह्रदय गति रुक जाने की वजह से निधन हो गया था।