चाईबासा : वर्ष 2021 में सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में में मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया ने बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल से कुल 155 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय में दिवेश कुमार मिश्रा 97.2% अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहा, वहीं विद्यालय की छात्रा नीशु महतो ने 94.8% अंक लाकर द्वितीय टॉपर एवं हिमांगी महतो 94.4% अंक लाकर तृतीय टॉपर रही। कुल 155 विद्यार्थियों में 9 विद्यार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक अर्जित किये हैं। वहीँ 28 विद्यार्थियों ने 80- 89% अंक प्राप्त किया।
विद्यालय के निदेशक बीके हिंदवार ने बेहतर परीक्षाफल का श्रेय कुशल प्रबंधन, विद्यालय के प्राचार्य के. नागराजू, उप प्राचार्य आरती कोड़वार और शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ-साथ अभिभावकों को दिया है। विद्यालय के चेयरमैन श्यामसुंदर महतो ने शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं सफल विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।