Jamshedpur : पूरा जिला मंगलवार की सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। घना कोहरा छाने से सड़कों पर लोगों को वाहनों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। इससे उन्हें आवागमन में दिक्कतें हुईं। इधर, दो दिन की बारिश थमने के बाद पिछले चौबीस घंटे से मौसम शुष्क हो गया है। आसमान में आंशिक बादल छाए हैं। अगले चौबीस घंटे मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा। हालांकि कोहरा छंटने से आसमान साफ होने पर सूर्यदेव ने दर्शन दिए। दोपहर के समय खिली धूप की गर्माहट से लोगों को कुछ राहत मिली। 19 नवंबर को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र बनने से फिर से बादल छाएं रहेंगे। मौषम विभाग के अनुसार 20 और 21 नवंबर को हल्की बारिश के आसार हैं। वर्तमान में उत्तरी अंडमान तट पर निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है जिसके 18 नवंबर को दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में विस्तृत होने कि संभावना है। इसके प्रभाव से बारिश की स्थिति मजबूत होगी।