जमशेदपुर।
टाटानगर स्टेशन पर कई महीने से बंद आठ वाटर वेडिंग मशीन को हटाकर चक्रधरपुर मंडल के रेल अधिकारी फंस गए. मशीन संचालक विकास गुप्ता ने मंडल के डीसीएम सौगत मित्रा व टाटानगर के सीसीआई अंजनी कुमार राय समेत अन्य के खिलाफ रेलवे अदालत में शिकायतवाद दायर कराया था. रेलवे कोर्ट ने छानबीन व कार्रवाई का आदेश रेल पुलिस को दिया है.
अदालत के आदेश पर रेल थाना के इंस्पेक्टर गुलाम रब्बानी खान ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने वाणिज्य रेल अधिकारी व मशीन संचालक से घटना की जानकारी ली. संचालक के अनुसार रेलवे ने मशीन हटाने का नोटिस नहीं दिया था. अनियमित ढ़ग से हटाने के कारण लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति क्षतिग्रस्त हो गई. टाटानगर में आठ समेत चक्रधरपुर मंडल स्तर पर 19 वाटर वेडिंग मशीन रेलवे की मनमानी के कारण बर्बाद हो गया.