जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत मकदमपुर से पिछले आठ माह से फरार प्रेमी-युगल ने दीपावली की रात ख़ुदकुशी का प्रयास किया। हालाँकि दोनों को विश्व हिन्दू परिषद् के लोगों ने बचाया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पिछले काफी दिनों से पुलिस इन्हें तलाश रही थी लेकिन ये पुलिस के हाँथ नहीं लगे थे। युवती के परिजनों ने परसुडीह थाना में बहला-फुसलाकर गलत नीयत से भगा ले जाने की प्राथमिकी युवक पर दर्ज कराई थी। इधर, मंगलवार को विधि व्यवस्था डीएसपी आलोक रंजन के सामने दोनों ने आत्मसमर्पण कर दिया। आठ माह बाद प्रेमी-युगल के लौटने की जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन थाना पहुंचे। युवती के परिजनों ने उसे समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी और पति के साथ रहने की बात पर अड़ी रही। दोनों ने पुलिस को बताया कि जादुगाेड़ा रंकिणी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया है। दो नवंबर को कोर्ट मैरिज भी कर ली है। युवती ने गर्भवती होने की जानकारी दी।
युवती का पुलिस ने कराया मेडिकल
पुलिस ने युवती का खासमहल स्थित सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया। अब पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत कोर्ट में युवती का बयान दर्ज कराएंगी। दोनों ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि दोनों चार साल से एक-दूसरे प्रेम करते है। अलग-अलग धर्म के होने की वजह से विवाह के लिए उनके परिजन तैयार नहीं थे, इसलिए उन्होंने घर से भागकर शादी कर ली। युवती ने पुलिस से उन्हें सुरक्षा देने की मांग की है। उन्हें भय हैं कि परिजन कहीं उन्हें परेशान न करें। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।