जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के रामकृष्ण कॉलोनी में शनिवार को सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां पायल सिनेमा के समीप लगे एक बिजली के ट्रांसफार्मर से निकले अर्थिंग तार की चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति रोष देखने को मिला.
घटना की जानकारी मिलते ही जनता दल (यूनाइटेड) के उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, जदयू के पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता आकाश शाह, बिजेंद्र सिंह, संजय सिंह और मनोज गुप्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और मृत पशु के रखवाले के लिए मुआवजे की मांग की. जदयू नेताओं ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय को मामले की जानकारी दी. विधायक के निर्देश पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर की मरम्मत कराई.
स्थानीय लोगों ने विभाग की लापरवाही के कारण हुए इस हादसे पर कड़ी नाराजगी जताई और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. जदयू नेताओं के हस्तक्षेप और पहल के बाद बिजली विभाग ने मृत पशु के देखभालकर्ता को 30 हजार रुपये का मुआवजा देने पर सहमति जताई. इसके बाद जेसीबी मशीन की सहायता से मृत गाय के शव को हटाया गया.