Home » डॉक्टर के क्लिनिक में रोगी बनकर घुसा बदमाश, फिर क्या हुआ जानिए…
डॉक्टर के क्लिनिक में रोगी बनकर घुसा बदमाश, फिर क्या हुआ जानिए…
बदमाश ने डॉक्टर के केबिन में घुसते ही कहा कि बीपी लो है. उसे अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा गया है. इसके बाद डॉक्टर ने उसे बाहर कुर्सी पर बैठने की सलाह दी. साथ ही उसने अपना नाम अविनाश पासवान बताया था. उसने फीस के रूप में 200 रुपये भी दिया था. इस बीच उसने अपने साथ में लाया थैला से एक चाकू निकाला और डॉक्टर के गले पर रख दिया. इसके बाद सोने की चेन और ढाई तोले का पेंडेंट उतरवाया और डॉक्टर को धक्का देकर फरार हो गया. उसने एक थैला भी छोड़ दिया जिसमें लिखा हुआ था कि वह ऐसा नहीं करना चाहता था. इसके लिए खेद है. पुलिस ने थैला से 16000 रुपये नकद भी बरामद किया है. पुलिस लूट का सोना बरामद नहीं कर पाई है.
MUMBAI MEWS : मुंबई के परेड रोड में एक बदमाश डॉक्टर के क्लिनिक में रोगी बनकर घुसा और 70 साल की महिला डॉक्टर से करीब 2 लाख रुपये मूल्य की जेवर लूट लिया. घटना के बाद क्लिनिक के डॉक्टर और पूरी टीम आश्चर्यचकित है. मामला थाने तक पहुंचने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना का शिकार डॉ. मंदाकिनी पिरांकर हुई हैं. आरोपी युवक अर्जुन सोनकर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा इलाके का रहनेवाला है. जिस क्लिनिक में बदमाश गया था वह छठे मंजिल पर है.