ASHOK KUMAR
LOK SABHA ELECTION : झारखंड का सिंहभूम लोकसभा सीट पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. कारण यह है कि कांग्रेस की टिकट पर सांसद बनीं गीता कोड़ा ने भाजपा का दामन थामने के साथ ही सिंहभूम सीट से ही चुनाव भी लड़ रही हैं. इस सीट पर झामुमो की मनोहरपुर विधानसभा का पांच बार नेतृत्व कर चुकी जोबा माझी को चुनावी मैदान में उतारा गया है. दोनों एक-दूसरे से कम नहीं हैं. अब चर्चा यह हो रही है कि आखिर गीता कोड़ा या जोबा माझी में से किसके सिर सिंहभूम का ताज सजेगा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में गीता और सीता दिखाएंगी दम
जोबा माझी 5 बार चुनाव लड़ीं एक बार हार गईं
मनोहरपुर की विधायक जोबा माझी की बात करें तो उन्होंने अबतक 6 बार चुनाव लड़ा है, लेकिन एक बार हार गई हैं. पति देवेंद्र माझी की हत्या 1994 में हुई थी. इसके बाद उन्होंने 1995 में चुनाव लड़ा और जीत गईं. तब झामुमो डी से अपना भाग्य आजमाया था. इसके बाद यूजीडीपी पार्टी से 2000 में चुनाव लड़ी थीं और जीत दर्ज की. 2005 में भी यूजीडीपी से चुनाव जीती थीं. 2009 में हार गईं. 2014 और 2019 में झामुमो की टिकट पर लगातार चुनाव जीत रही हैं.