Home » Jamshedpur : त्रिपुरा में पोस्टेड सीआपीएफ हवलदार छह दिनों से है लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका, जमशेदपुर के अलग-अलग एटीएम में हुआ जवान के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल
Jamshedpur : त्रिपुरा में पोस्टेड सीआपीएफ हवलदार छह दिनों से है लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका, जमशेदपुर के अलग-अलग एटीएम में हुआ जवान के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल
Jamshedpur : त्रिपुरा के अगरतला में पोस्टेड सीआरपीएफ के हवलदार ए.वेंकट राव पिछले 6 दिनों से लापता है। उनके एटीएम का इस्तेमाल लगातार किया जा रहा है और जमशेदपुर के अलग-अलग एटीएम से पैसों की निकासी भी की जा रही है। परिजनों ने ए वेंकट राव के अपहरण होने की आशंका जताई है। ए वेंकट राव मूल रूप से छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। 7 नवंबर को वह अगरतला से भिलाई स्थित अपने घर के लिए निकले थे। 8 नवंबर को उन्हें घर पहुंचना था परंतु वह घर नहीं पहुंचे। उनका मोबाइल उनके एक सहकर्मी के पास छूट गया था, इसलिए उनसे मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया। परिजनों के अनुसार वेंकट राव ने एक बार परिजनों से उनसे संपर्क कर ट्रेन में होने की बात बताई। कोलकाता पहुंचने पर उनसे आखरी बार परिजनों की बात हुई थी। इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। इधर, उन्हें खोजते हुए जमशेदपुर पहुंचे परिजनों ने बताया कि उनके एटीएम कार्ड से जमशेदपुर के स्टेशन रोड स्थित संंकटा सिंह पेट्रोल पंप के एटीएम से दो बार में दस हजार रुपये और छोटा गोविंदपुर के एटीएम से दो बार में दस हजार रुपये की निकासी हुई है। इस संबंध में जब एटीएम के गार्ड से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि वेंकट राव के साथ एक अन्य व्यक्ति भी पैसे निकालने के समय मौजूद था। इस संबंध में परिजनों ने छत्तीसगढ़ के मेेवाई थाना में लापता होने का एक मामला दर्ज कराया है। वेंकट राव की पत्नी के.लक्ष्मी ने बताया कि उनके पति पार्किंसन नामक बीमारी से पीड़ित हैं। किसी व्यक्ति द्वारा उनका अपहरण कर लिया गया है और अब उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है।