जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ. अमर कुमार सिंह ने गुरुवार को कॉलेज कैंपस का जायजा लिया। इस बीच उन्होंने कॉलेज के बाहर और भीतर देखा और कहा कि कॉलेज में टूटे बेंच, डेस्क और कुर्सियों की मरम्मती की जाएगी।
कभी 42 एकड़ में फैली थी कॉलेज की जमीन
प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज की जमीन पहले 42 एकड़ की थी, लेकिन आज 30 एकड़ की है। कॉलेज के कमरे की कई खिड़कियां और शीशे टूटे हुए हैं। कई कमरे में बेंच, डेस्क और कुर्सियां टूटी हुई है। ऐसे में कॉलेज में पढ़ाई शुरू होने पर छात्रों को परेशानी हो सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए सबी कार्यों को पहले ही करा लेने का लक्ष्य रखा गया है। संबंधित विभाग को पत्र लिखकर इसे ठीक करवाने की मांग की जाएगी।
छत से टपकता है पानी
कॉलेज की छत से पानी टपकते हुए भी प्राचार्य ने देखा। कॉलेज कैंपस में ही बारिश के कारण झाड़ियां निकल आई है। उसे भी हटवाने का काम कया जाएगा। प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज की पुरानी गरिमा को बरकरार रखने का काम हर हाल में किया जाएगा।