जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका के बड़ा सिकदी में रविवार की देर रात बाइक सवार युवक की हादसे में मौत हो गई. घटना के समय वह जीवित था, लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत एमजीएम अस्पताल में आज हो गई. इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. घटना के बाद पुलिस ने परिजनों की सहमति पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
आधी रात की है घटना
घटना के बार में बताया जा रहा है कि आफिसर भूमिज आधी रात को किसी काम से बाइक लेकर अपने घर से निकला हुआ था. इसके बाद वह घर पर नहीं लौटा. इस बीच ही उसकी बाइक किसी वाहन से टकरा गई थी. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. राहगीरों की मदद से उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके घर में पत्नी के अलावा एक बेटा भी है.