सरायकेला-खरसावां : जिले के टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर लावारिस पशुओं जमावड़ा लगा रहता है। इससे दुर्घटना घटने की संभावना बराबर बनी रहती है। करोड़ों की लागत से बने टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर उषा मोड़ से गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक तक पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। इससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है ’ इस झुंड में करीब एक दर्जन से अधिक छोटे-बड़े पशु शामिल रहते हैं जो सड़क पर इधर-उधर घूमते रहते हैं ’ वे शाम होते ही सड़क के बीचो-बीच डेरा जमा लेते हैं ’ बीच सड़क पर पशुओं के बैठे रहने से वाहन चालक अक्सर दुर्घटना के शिकार होते हैं ’ साथ ही पशुओं की भी दुर्घटनाओं में मृत्यु होती है ’