जमशेदपुर : होली के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने शनिवार को जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मुख्य रूप से एसएसपी एम तमिल वाणन, सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट, एएसपी कुमार गौरव, सभी डीएसपी और शहरी क्षेत्र के सभी थानेदार मौजूद रहे। इसमें विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को सरकार द्वारा होली के लिए जारी किये गए गाइडलाइन का पालन करवाने संबंधी दिशा निर्देश दिए। डीआईजी ने बताया कि कोविड को लेकर सरकार द्वारा होली के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें सार्वजनिक स्थानों पर होली नहीं मनाये जाने को कहा गया है। इसी के मद्देनजर सभी थानेदारों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होंने असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करने और सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह नहीं होने देने का निर्देश दिया।
सार्वजनिक रूप से डीजे बजने पर रहेगी रोक
होली के दौरान हुड़दंगियों पर भी पुलिस विशेष नजर रखेगी। हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि इस साल भी सार्वजनिक स्थानों पर होली नहीं होगी और न ही कोई डीजे आदि बजाये जायेंगे। ट्राफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे । सार्वजनिक स्थानों पर होली का आयोजन होता है तो इसकी जानकारी 100 डायल पर या नजदीकी पुलिस स्टेशन को दे, पुलिस उनपर कार्रवाई करेगी। उन्होंने सभी को घर पर ही रहकर होली खेलने का आग्रह किया है ताकि कोरोना जैसी महामारी में लोग सुरक्षित रह सके।