सरायकेला-खरसावां : बारिश ने बाजार एवं व्यवसाय समिति की पोल खोल कर रख दिया है। शुक्रवार से हो रही रिमझिम बारिश ने जहां लोगों को राहत पहुंचाई, वहीं बारिश ने तैयारियों की पोल खोल कर रख दिया है। बारिश के कारण नाला का गंदा पानी और कचरा सड़कों पर बिखर गया जिससे पूरा बातावरण बदबूदार हो गया। नाला का गंदा पानी कई घरों में भी घुस गया। लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हाल के दिनों में चांडिल को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाये रखने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा बाजार एवं व्यवसाय समिति का गठन किया गया था और दावा किया था कि छह माह में चांडिल की तस्वीर बदलेगी। लेकिन पहली बारिश में ही चांडिल बदरंग हो गई। रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित रही।आजसू नेता चंदन वर्मा ने बताया कि चांडिल में नाला की सफाई को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिलेगा।