सरायकेला-खरसावां : चांडिल डैम के विस्थापित अपनी लड़ाई अब खुद लड़ेंगे। सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल डैम आईबी में 116 गांव के विस्थापित युवा संगठन की बैठक मनोज पोद्दार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विस्थापितों ने निर्णय लिया कि विस्थापित अपनी हक और अधिकार की लड़ाई खुद लड़ेगी। इसके लिए प्रखंड स्तर पर बैठक की जाएगी तथा संगठन को चलाने के लिए विस्थापितो से सहयोग लिया जाएगा।विस्थापितो ने कहा कि नेता लोग विस्थापितो को मात्र वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया और चुनाव जीतने के बाद वे विस्थापितो को भूल जाते है। बैठक में कहा गया कि विस्थापित आंदोलन में जिन विस्थापितो की मौत हुई है। उनको संगठन की ओर से समानित किया जाएगा। बैठक में कहा गया की सरकार की उदासीन रवैया के कारण विस्थापितों का उसका दंश झेलना पड़ रहा है। चार दशक बाद भी विस्थापित अपने जमीन का मुआवजा के किये कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। बैठक में अधिवक्ता भोलानाथ रजक, चंद्र प्रकाश साहादेव, घनश्याम सिंह देव,साबिर अंसारी, सुनंदन साव,प्रकश गुप्ता,पहाड़ सिंह, अश्वस्थामा कर्मकार,डोमेन कैवर्त, हारु महतो आदि विस्थापित उपस्थित थे।