सरायकेला-खरसावां : नीमडीह प्रखंड के काशीपुर गांव के विस्थापितों ने बुधवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया। चांडिल डैम के विस्थापित ने कहा कि डैम के विस्थापितों को जब तक समस्या जब तक समाप्त नहीं होती है तबतक सीमांकन का कार्य होने नहीं दिया जाएगा। तबतक घर नहीं छोड़ने का निर्णय लिया गया है। विस्थापितों का कहना है कि जब तक विस्थापित गांव में रह रहे तब तक डैम के जलस्तर आर एल 179 मीटर तक रखने की मांग की है। गणराज्य समिति और ग्रामसभा की बैठक में कई विंदुओं पर चर्चा की गई। ग्रामसभा की अध्यक्षता पटल माझी ने की। संचालन ज्योतिलाल हंसदा ने किया। ग्रांमसभा में पंचायत समिति सदस्य विरेन्द्र महतो के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।