सरायकेला : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला, खरसावां और ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है. शुक्रवार से तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार नामांकन पत्रों की खरीद एवं नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे.
एसटी के लिए 5000 और जनरल के लिए 10000 रुपये का नामांकन पत्र
सरायकेला और खरसावां विधानसभा एसटी आरक्षित रहने के कारण यहां नामांकन पत्र की शुल्क 5000 रुपये निर्धारित किया गया है. ईचागढ़ विधानसभा अनारक्षित रहने के कारण उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के लिए 10,000 रुपये का शुल्क लगेगा.
सरायकेला विस का सरायकेला एसडीओ कार्यालय में उपलब्ध है नामांकन पत्र
सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए अनुमंडल कार्यालय सरायकेला में शुक्रवार से नामांकन पत्र उपलब्ध हो रहा है. खरसावां विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों को नामांकन पत्र जिला समाहरणालय के ग्राउंड फ्लोर स्थित अपर उपायुक्त कार्यालय में मिलेगी.
ईचागढ़ का चांडिल एसडीओ कार्यालय में मिलेगा नामांकन पत्र
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से विक्रय किए जाएंगे. तीनों विधानसभा के लिए अलग-अलग निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं. शुक्रवार से नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए इन कार्यालय में भीड लगने की संभावना है. इसलिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा कार्यालय के बाहर ड्रॉप गेट तथा बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है. पर्याप्त रूप से सुरक्षा बल भी मुहैया कराया गया है.