जमशेदपुर : जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 25 स्वास्थ्यकर्मियों को सदर अस्पताल व कांतिलाल कोविड अस्पताल में नियुक्त किया गया है। उपायुक्त के आदेश पर दोनों अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए एएनएम, जीएनएम व लैब तकनीशियन की अस्थाई नियुक्ति का आदेश दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की इलाज के लिए पिछले सप्ताह लोयोला स्कूल में स्वास्थ्यकर्मियों का साक्षात्कार हुआ था। इसके बाद एएनएम, जीएनएम व लैब तकनीशियन का चयन हुआ। इससे में छह एएनएम व चार जीएनएम को कांतिलाल अस्पताल व सदर अस्पताल के आइसीयू में नियुक्त किया गया है। 11 एएनएम को कांतिलाल अस्पताल में नियुक्त किया गया है। चार लैब टेकनीशियन को जिले के विभिन्न जांच केंद्र में नियुक्त किया गया है।