चाईबासा: ट्रेन से कटने की मंशा से चक्रधरपुर रेलवे फाटक के पास रेलवे पटरी पर लेटे युवक को चालक की सूझ-बूझ से बचा लिया गया। हुआ यूं था कि रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे युवक लेटा हुआ था। ट्रेन चालक ने दूर से ही उसे देख लिया था। इसके बाद हार्न बजाना शुरू किया। आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी मिली और सभी ने मिलकर युवक को रेलवे पटरी से खींचकर बाहर निकाला। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी रेल पुलिस को दी और पुलिस उसे उठाकर थाने पर ले गयी।
डुमरिया का रहने वाला है गुड्डू
युवक ने पूछताछ के क्रम में खुद को डुमरिया निवासी गुड्डू कालुंडिया बताया है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ आया हुआ था। इस बीच दोस्त उसे छोड़कर चले गए हैं। इस कारण से उसने गुस्से में आकर आत्महत्या करने की सोची थी।
चालक की सूज-बूझ से दुर्घटना टली
अगर ट्रेन चालक युवक को पटरी पर लेटा हुआ नहीं देखता तब उसकी जान जा सकती थी। घटना के बाद गुड्स ट्रेन के चालक ने ट्रेन को रोक दी थी। इस घटना की चर्चा आस-पास के ईलाके में जोरों पर हो रही है।