जमशेदपुर : परसूडीह में खासमहल की जमीन पर रविवार की शाम को एक बार फिर से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा करना शुरू कर दिया है। मौसम का मिजाज बदलते ही करीब 50 से ज्यादा की संख्या में अतिक्रमणकारी उसी स्थान पर पहुंच गए थे, जहां से जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने का पूर्व में काम किया गया था।
तान दिया प्लास्टिक, बना लिया आशियाना
खासमहल की जमीन पर गिद्ध की तरह अतिक्रमणकारियों की नजर पड़ी हुई है। रविवार की शाम अतिक्रमणकारियों ने बांस-बल्ली गाड़कर प्लास्टिक तानकर अपना आशियाना बना लिया है।
सीओ ने कहा कि मुझे फोटो मिली है
पूरे मामले में अंचल के सीओ अमित कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें अतिक्रमणकारियों की फोटो मिली है। फोटो के हिसाब से ही इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। आगे चलकर जैसा आदेश आएगा पहल करने का काम करेंगे।
अतिक्रमणकारी जिला प्रशासन को दे रहे हैं चुनौती
जिस तरह से खासमहल की जमीन पर अतिक्रमणकारी बार-बार कब्जा कर रहे हैं, उससे स्थानीय लोगों का कहना है कि वे जिला प्रशासन को चुनौैती दे रहे हैं। लोगों का ही कहना है कि एक राजनीतिक पार्टी का संरक्षण इन अतिक्रमणकारियों को प्राप्त है। इस कारण से वे बार-बार उसी जमीन को कब्जाने का काम कर रहे हैं। रविवार की शाम का दृश्य देखकर लोगों को तो सहसा विश्वास नहीं हो रहा था कि उनकी आंखें जो देख रही है वह सपना है या सचमुच।
एक माह से चल रहा है लुक्का-छिप्पी का खेल
खासमहल की जमीन को लेकर जिला प्रशासन के साथ अतिक्रमणकारी पिछले एक माह से लुक्का-छिप्पी का खेल खेल रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से टीम गठित करके एक बार जेसीबी से जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया गया था और गड्ढ़ा भी खोद दिया गया था, ताकि अगली बार कोई दोबारा जमीन कब्जाने का प्रयास नहीं करे। एक बार फिर से प्रशासनिक अधिकारियों की परेशानी अतिक्रमणकारियों ने बढ़ा दिया है।