वर्ल्ड कप : वर्ष 2023 का वर्ल्ड कप 5 अक्टूर से लेकर 19 नवंबर के बीच खेला जायगा. आइसीसी नवडे का वर्ल्ड कप पूरा का पूरा भारत में ही खेला जायगा. मुंबई में 13वें वर्ल्ड कप का शेड्यूट भी जारी कर दिया गया है. यह वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में ही खेला जायगा. इसके पहले की बात करें तो 2011, 1996 और 1087 में भरत ने माजबानी की थी.
वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायगा. यह मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जायगा. इसी तरह से दूसरा मैच 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई खेलेगी. 15 अक्तूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में मैच होगा. फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जायगा.
सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में देखें
वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच मुंबई और कोलकाता मे खेला जायगा. पहले सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में और दूसरा 17 नवंबर को कोलकाता ईडन गार्डन्स में होगा. वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में भिड़ेंगी. इस बीच कु 45 मुकाबले होंगे.