JHARKHAND NEWS :झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को अंततः 14 दिनों की रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है, लेकिन यह बात भी खुलकर सामने आ गई है कि इस नेक्सस का हिस्सा पूरा ग्रामीण विकास विभाग ही है. ग्रामीण विकास विभाग के ठेको के आवंटन और कमीशनखोरी में मंत्री आलमगीर लीड रोल में थे.
मंत्री आलमगीर को 16 मई को ईडी की ओर से रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गई थी. उनसे पूछताछ के दौरान कई चेहरे भी सामने आए हैं जिसका खुलासा ईडी की ओर से आगे चलकर किया जाएगा.
15 मई को हुई थी गिरफ्तारी
मंत्री आलमगीर को 14 मई को पहली बार पूछताछ के लिए ईडी की ओर से बुलाया गया था. पहले दिन शाम को उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था. फिर 15 मई को भी बुलाया गया था. यहां पर उन्हें पूछताछ के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया गया था. ईडी टीम का कहना है कि आलमगीर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्तता से संबंधित कई सबूत हाथ लगे हैं. इसके पहले ईडी की ओर से आलमगीर का पीएस संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.