रांची : झारखंड आईएएस ऑफीसर्स वॉइव्स एसोसिएशन जेसोवा के पांच दिवसीय जेसोवा दीपावली मेला रांची के मोरहाबादी मैदान में लगाया गया है. मेला में बारिश के बावजूद लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जेसोवा मेला की आयोजक निकी टोप्पो ने बताया कि पांच दिवसीय मेला है. 23 से 27 अक्टूबर तक लोग इसका लाभ उठा सकेंगे. मेला में 240 स्टॉल लगाए गए हैं.
अलग-अलग राज्यों के लगे हैं स्टॉल
मेले में देश भर के विभिन्न राज्यों से आए बुनकर एवं शिल्पकार के साथ झारखंड के विभिन्न जिलों के स्टॉल लगाए गए हैं. इसमें महिलाओं के स्टॉल अधिक हैं. इसका उद्देश्य है उन्हे स्वालंबी बनाना और शिल्पकार एवं बुनकरों को एक मंच प्रदान करना है.
मडुवा का केक और लड्डू की खूब हो रही खरीदारी
मेले में दीपावली से जुड़े उत्पाद की बिक्री अधिक हो रही है. मेले में स्थानीय उत्पाद मडुवा का केक, बिस्कुट, ब्रेड, लड्डू की भी खरीदारी अधिक हो रही है. मैसूर, जयपुर, कश्मीर, नागपुर, सिलीगुड़ी और भागलपुर शहरों के हैंडलूम वर्क के स्टॉल लोगों को अधिक लुभा रहे हैं. बिक्री अच्छी होने से स्टॉल लगाने वाले भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि बारिश के वावजूद बिक्री अच्छी है. खाने-पीने का स्टॉल में भी लोगों की भीड़ काफी देखी जा रही है. मेला में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है.