जमशेदपुर : बागबेड़ा के बाबाकुटी में 24 जून को हुई मारपीट के मामले में भुक्तभोगी परिवार के लोगों ने बागबेड़ा पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया गया है। इसके लेकर परिवार के लोग सोमवार को एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन से मिले और लिखित शिकायत की। परिजनों ने जिले के एसएसपी से दोषियों के खिलाफ धारा 307 के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
बाबाकुटी निवासी पवन मछुआ ने बताया कि 24 जून को उनका पुत्र वीर मछुआ बाबाकुटी नीचे टोला स्थित एक दुकान में गया था । वह लस्सी पी रहा था । उसी दौरान लस्सी नीचे गिर गया । इसके बाद दुकानदार संदीप एवं उसके भाइयों ने उनके पुत्र को मारपीटकर घायल कर दिया । घटना के बाद उन्होंने बागबेड़ा थाने में जाकर लिखित शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बागबेड़ा पुलिस मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है।