जमशेदपुर : परसुडीह पुलिस पर हमला करने का आरोपी डोमा उर्फ दीपा ठाकुर और उसका छोटे भाई कुलदीप ठाकुर को परसुडीह पुलिस ने शुक्रवार की देर रात ही गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पिता हत्या के मामले में सजा भी काट चुके हैं. अब बाहर आने के बाद मुर्गा काटकर रोजी कमा रहे हैं.
परसुडीह पुलिस ने आरोपी दोनों भाई डोमा और कुलदीप को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. दोनों का घर परसुडीह के बारीगोड़ा रेलवे फाटक के किनारे ही है. दोनों रेलवे की जमीन कब्जाकर मकान बनाए हुए है.
चोरी-मारपीट में डोमा जा चुका है जेल
डोमा और कुलदीप के बारे में पता चला है कि दोनों चोरी और मारपीट के केस में जेल जा चुके हैं. उसके खिलाफ गोविंदपुर थाने में भी मामला दर्ज है.
जोजोबेड़ा रेलवे फाटक है मुख्य अड्डा
डोमा के बारे में जानकार लोगों का कहना है कि वह जोजोबेड़ा रेलवे फाटक पर ही अड्डेबाजी करता है. वह नशे का आदी है. वह कोई काम-धंधा भी नहीं करता है. जबकि उसका छोटा भाई कुलदीप वाशिंग सेंटर में काम करने के साथ-साथ मुर्गा की दुकान भी खोलकर बैठता है.
डोमा की क्राइम कुंडली खंगाल रही है पुलिस
परसुडीह पुलिस पर हमला करनेवालों के बारे में पुलिस टीम उनकी क्राइम कुंडली खंगाल रही है. दोनों के बारे में सबकुछ पता लगाया जा रहा है. उसके साथियों और गतिविधियों की भी जानकारी पुलिस हासिल कर रही है.