पूर्वी सिंहभूम : समाज कल्याण महिला सशक्तिकरण महिला समिति के तत्वाधान से गुड़भंगा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिलाओं के एनीमिया, सर्वाइकल कैंसर, लो बीपी जैसे अन्य स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जागरुक करते हुए मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने कहा कि एक घर परिवार में सबसे मजबूत स्तंभ महिला ही होती है. महिला अगर खुद के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देंगी तो पूरे परिवार को कैसे संभालेगी.
घर परिवार के साथ-साथ देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने में महिलाएं सबसे अहम भूमिका निभाने वाली हैं.
महिलाएं हो रही सर्वाइकल कैंसर का शिकार
पूरे भारतवर्ष में एक साल के अंतर्गत लगभग 10 लाख महिलाएं सर्वाइकल कैंसर का शिकार हो रही है. ऐसी स्थिति में अपनी मासिक धर्म से समस्याओं का समाधान नहीं करेंगे, एनीमिया, ब्लड प्रेशर जैसी अन्य बीमारियों से जूझेंगी तब हमारा देश अन्य देशों के मुकाबले स्वास्थ्य के मामले में पिछड़ी श्रेणी में आ जाएगी. महिलाएं जननी होती है महिलाओं का स्वास्थ्य स्वस्थ रहना अति आवश्यक है.