चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की तादाद अचानक से बढ़ने लगी है। इसी के मद्देनजर लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जाइंटस वेलफेयर फाउंडेशन चाईबासा के द्वारा चाईबासा शहर के चौक चौराहों में मास्क वितरण किया गया। मौके पर पर चाईबासा सदर अनुमण्डल पदाधिकारी सचिन्द्र कुमार बड़ाईक और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो भी उपस्थित थे। जो लोग बिना मास्क के सड़क से गुजर रहे थे उन्हें संस्था के सदस्यों द्वारा रोककर कोरोना से बचने की अपील की गयी। साथ ही बताया गया की कोरोना का खतरा अब और भी ज्यादा हो गया है इसलिए वे मास्क पहने। सोशल डिस्टेंस का पालन करें। कोरोना से बचाव जरुरी है। इसके बाद सभी के बीच मास्क वितरण किया गया।
बगैर मास्क घरों से नहीं निकले
मास्क को लेकर जिला प्रशासन सख्त है और बिना मास्क के सड़क पर या सार्वजानिक स्थलों पर घूम रहे लोगों को जुरमाना भी लगाया जा रहा है। बावजूद लोग कोरोना के बढ़ते प्रकोप को हलके में ले रहे हैं। यह जिलावासियों के लिए बेहद खतरनाक है।