रांची : झारखंड की राजधानी रांची में छह फरवरी से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन सील के तहत राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा आयोजित की जा रही है. आज राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पूर्वोत्तर भारत के 31 प्रतिनिधियों से संवाद किया.
विकसित भारत की परिकल्पना में सबको जोड़ना
राज्यपाल ने एबीवीपी के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक जन और एक संस्कृति केवल नारा नहीं बल्कि हमारी वास्तविकता और प्रतिबद्धता है. अनुभव से अपनत्व की भावना और राष्ट्रीय एकता की भावना पनपती है. प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत की परिकल्पना में सबको जोड़ना है. इससे विकसित भारत की सोच को सार्थकता मिलती है. विविधता में एकता हमारे देश की ताकत है. विभिन्न राज्यों के युवा हमारे झारखंड राज्य का भ्रमण कर विभिन्न परिवारों के साथ जुड़ेंगे जो कि सराहनीय है. युवाओं का सामूहिक प्रयास से हम नए भारत की दिशा में बढ़ेंगे. देश की असली ताकत है एक दूसरे को समझकर आगे बढ़ना है.
नौजवान साथियों से संपर्क बनाए रखें
सांस्कृतिक विविधता, राष्ट्रीय एकता और सद्भाव की भावना से जुड़ें. झारखंड राज्य की संस्कृति समृद्ध है. समाज की विविधता को समझते हुए साथ मिलकर रह रहें हैं. ये हमारे देश की विशेषता है. उन्होंने युवाओं से संवाद के दौरान कहा कि भ्रमण के दौरान मिलने वाले नौजवान साथियों से संपर्क बनाए रखें. झारखंड की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को करीब से जानें. राज्यपाल ने युवा प्रतिनिधियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
भारत के युवा अलग-अलग क्षेत्रों की ले रहे जानकारी
राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा के प्रतिनिधि राजनीति, शिक्षा, व्यापार आदि क्षेत्रों के नेताओं से भी विचार-विमर्श करेंगे. अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन की ‘राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा’ के माध्यम से पूर्वोत्तर भारत के युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों के बारे में जानकारी लेंगे.