न्यूज डेस्क, इनसाइड झारखंड : मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस पीड़ित परिवार के लोगों से आज मिलने के लिए पहुंचे हुए थे. इस बीच धुलियान गांव में पहुंचने के बाद राज्यपाल बिना लोगों से मिले हुए ही जाने लगे थे. तब लोग उनके गाड़ी के आगे आकर बैठ गए थे और हंगामा किया. इसके बाद राज्यपाल पीड़ितों से मिले और हर तरह के सहयोग का आश्वासन भी दिया.
आज भी मंदिरों को बनाया गया निशाना
बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने शनिवार को भी धुलियान में मंदिरों को निशाना बनाया और तोड़-फोड़ की. इस बीच हिंसा में मारे गए दो परिवार के सदस्यों से भी मिले और जानकारी ली.
सीबीआई जांच की मांग
घटना के बाद परिवार के लोगों ने सीबीआई जांच की भी मांग की है. शनिवार की बात करें तो हरगोविंद दास और चंदन दास का शव शमशेरगंज के जाफराबाद घर से बरामद किया गया. शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे.
बीएसएफ की स्थायी कैंप लगाने की मांग
घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने बीएसएफ की स्थायी कैंप लगाने की मांग की है. साथ ही राष्ट्रीय एजेंसी से भी घटना की जांच कराने की मांग की जा रही है. राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख विजया रहाटकर भी टीम के साथ दौरा करने पहुंची थी. इस बीच बेटबोना के लोगों ने अपनी पीड़ा सुनाई और सुरक्षा की गुहार लगाई.