पोटका : पूर्वी सिंहभूम जिले के हाता के रामगढ़ आश्रम में 57वां पंचदिवसीय एवं विष्णु यज्ञ व अखंड हरी नाम संकीर्तन के आयोजन को लेकर 1001 कन्याओं का भव्य कलश यात्रा निकाला गया. इस दौरान हाता रामगढ़ आश्रम से सभी चाईबासा रोड पर स्थित पुलिया पहुंची. वहां पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर वापस आश्रम लाया गया. यहां यज्ञ वेदी का परिक्रमा कर विधि विधान के साथ कलश की स्थापना की गई. (नीचे भी पढ़ें)
इस दौरान पंडित दिलीप पांडा ने कहा कि कलयुग में मनुष्यों के कल्याण के लिए विश्व शांति को लेकर नवम विष्णु यज्ञ का अनुष्ठान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यज्ञ से निकलने वाले धुएं से पूरे वातावरण शुद्धी के साथ अच्छी बारिश, फसल एवं रोग से मुक्ति की कामना को लेकर इस यज्ञ का अनुष्ठान हो रहा है, जिसमें सभी लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहता है. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार मौजूद रहें. उन्होंने माथा टेक कर क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इस मौके पर पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, आंदोलनकारी सुनील महतो, शंकर चंद्र गोप, सुनील कुमार दे, मुखिया सुकलाल सरदार, मुखिया देवी कुमारी भूमिज सहित क्षेत्र के कई जाने-माने लोग मौजूद रहें.